चार चाकी गाडि डिवाइडर से टकराई एक व्यक्ति की मौत परिवार के 6 लोग गंभीर घायल

Bharari News
0
अमरावती प्रतिनिधी
               पथ्रोट परिसर से 3 की मी की दूरी पर बाबा पेट्रोल पंप के आगे साद संत्रा मंडी के पास तेज़ रफ्तार कार डिवाइडर पर टकराने से कार मे बैठे 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,विस्तार माहिती के अनुसार मोहम्मद फारूख मोहम्मद शफि रेडिओ मैकेनिक 42 वर्ष मू,वार्ड नंबर 4 पथ्रोट अपने पत्नी व बच्चों के साथ अपनी कार मारूति सूईफ्ट नं.MH04 DB 0574 से माहूलिजहांगिर शादि समारोह मे जा रहे थे,
            बाबा पेट्रोल पंप के सामने साद संत्रा मंडि के पास अचानक गाडी डिवाइडर से जा टकराई जिस मे बैठे फारूख की पत्नी और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये,मंडि मे काम कर रहे मजदूरों ने तत्काल घायलों को गाडी से बाहर निकाला सभी घायलों को उपचार के लिए उप जिला रुग्णालय अचलपुर मे भर्ती किया गया, जहां पर उपचार के दौरान फारूख की मौत हो गई, सभी 6 घायलों का उपचार जारी है, इधर पथ्रोट पोलिस ने घटनास्थल पर दस्तक देकर घटना की नोंद की है, ईस दर्दनाक घटना से पथ्रोट परिसर मे दुख की लहर दौड गई।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!